स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)
स्वच्छ भारत मिशन का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 02, अक्टूबर, 2014 को किया गया। इसकी परिकल्पना माननीय राष्ट्रपति जी के द्वारा 9 जून, 2014 को संसद के संयुक्त अधिवेशन में की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रत्येक घर को शौचालय-पहुॅच, अपशिष्ट प्रबन्धन एवं स्वच्छता को स्थापित करना था।
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 02 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ’’स्वच्छ भारत मिशन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2018 तक ओ0डी0एफ0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस मिशन का उद्देश्य ’’खुले में शौच की कु-प्रथा’’ को समाप्त करना, नगरीय ठोस अपशिष्ट का आधुनिक और वैज्ञानिक प्रबन्धन करना, शहरी स्थानीय निकायों हेतु क्षमता सम्बर्द्धन आदि है। मिशन के घटकों में अस्वच्छ शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों में बदलने सहित घरेलू शौचालय, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, ठोस अपश्ष्टि प्रबन्धन, आईईसी एवं जन-जागरूकता तथा क्षमता निर्माण और प्रशासनिक व कार्यालय व्यय सम्मिलित है।
उत्तर प्रदेश में 75 जनपद के अन्तर्गत 734 नगरीय निकायों में उक्त केन्द्र पुरोनिधानित योजना क्रियान्वित की गयी है।